भूमि विवाद में मारपीट के बाद चाकूबाजी ; बहन को देखने अस्पताल पहुंचा तो भाई को भी चाकू मार किया गंभीर

भूमि विवाद में मारपीट के बाद चाकूबाजी ; बहन को देखने अस्पताल पहुंचा तो भाई को भी चाकू मार किया गंभीर

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा बाजार के समीप भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. सूचना के बाद उसका पति घर पहुंचा और उसे गड़खा अस्पताल पहुंचाया, जहां इस घटना की सूचना के बाद जख्मी महिला के मायके से भाई विकास और माता-पिता भी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के बाहर पट्टीदारों ने फिर मारपीट करनी शुरू कर दी और विकास के ऊपर चाकू से तीन-चार बार वार कर दिए. जिसके बाद वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

Add

जख्मी महिला गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी नीरज कुमार की पत्नी चांदनी कुमारी बताई गई है. वहीं जख्मी उसका भाई मिर्जापुर गांव निवासी वीरेंद्र भगत का पुत्र विकास कुमार भगत बताया गया है. फिलहाल भाई बहन दोनों जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी महिला चांदनी कुमारी ने बताया कि बांट-बखरे को लेकर उसके ससुर, देवर और परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा अकेला पाकर उसके साथ मारपीट की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़