CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मैकी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. हालांकि उस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. जिसके बाद जख्मी व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में पीड़ित के बयान पर गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव निवासी उदय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रामाकांत सिंह हैं. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गांव के ही शमशाद आलम, दिलशाद आलम, नौशाद आलम, करण सिंह एवं मनीष सिंह सहित अन्य के द्वारा उनके घर व जमीन पर पहुंचकर निजी अमीन के द्वारा मापी कराया जा रहा था और उनके जमीन को घेरा जा रहा था.
जिसको लेकर विरोध करने पर उनके द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगाया गया. जिसके बाद घर वालों के द्वारा उन्हें बचाकर अस्पताल पूछा गया. हालांकि उस दौरान उनके पक्ष में गड़खा थाना के दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जो कि मूकदर्शक बने रहे. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस को दिए गए अपने फर्द बयान में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वही सामने पूछे जाने पर गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के लिए पुलिस बल को भेजा गया है.