Big Breaking : गंगा नदी के बालू लदी 06 नावें डूबी ; डेढ़ दर्जन मजदूर लापता ; एनडीआरएफ टीम की ली जा रही मदद

Big Breaking : गंगा नदी के बालू लदी 06 नावें डूबी ; डेढ़ दर्जन मजदूर लापता ; एनडीआरएफ टीम की ली जा रही मदद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव से आगे नाशपर के पास तेज पुर्वा हवा के चपेटे मे आने से बालू लदे ओवर लोड 06 नावें डूब गयी. जिसपर सवार डेढ़ दर्जन मजदूर अबतक लापता बताए जाते है.प्राप्त जानकारी के अनुसार छ: नावें सोन से बालू लादकर डोरीगंज की तरफ आ रही थी, तभी तेज पुर्वा हवा के कारण नदी मे उठ रही तेज लहर के चपेटे मे आने से गंगा सरयुग सोन के संगम के पास डूब गयीं.

मिली जानकारी के अनुसार एक नाव जो दरियावगंज की थी जिसपर 24 मजदूर सवार थे और सभी मजदूर सकुशल बाहर आने की जानकारी मिली है. वहीं दूसरा नाव डोरीगंज का था, जिसपर 22 मजदूर सवार थे. वे सभी भी सकुशल बाहर निकल गए हैं. दो नाव बलवन टोला गांव का बताया जाता है, जिसपर सवार दो मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. दोनों मजदूर दूसरे जिले के बताए जाते हैं.

पांचवी नाव जो लालगंज, वैशाली की है, जिसपर 15 मजदूर सवार थे. जिसमे से सात मजदूर बाहर निकल गए है, लेकिन आठ मजदूर लापता बताए जाते है. छठी नाव हल्दी छपरा, मनेर की है जिसपर 15 मजदूर सवार थे. जिसमे से छ: मजदूर बाहर निकल गए लेकिन नौ मजदूर लापता बताए जा रहे हैं. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. लापता मजदूरों की खोजबीन की जा रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितनी नावें डूबी हैं और कितने लोग लापता हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़