बिग ब्रेकिंग : छपरा में सुप्रीम CPVC पाइप का न’कली माल बरामद ; कोलकाता से पहुंची टीम ने गंगोत्री पाईप दुकान पर किया रे’ड ; संचालक हिरासत में

बिग ब्रेकिंग : छपरा में सुप्रीम CPVC पाइप का न’कली माल बरामद ; कोलकाता से पहुंची टीम ने गंगोत्री पाईप दुकान पर किया रे’ड ; संचालक हिरासत में

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में सुप्रीम CPVC पाइप का नकली माल बेचने जाने का खुलासा हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कोलकाता से आईपी लीगल टीम ने नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर शहर के सलेमपुर स्थित गंगोत्री पाइप दुकान पर छापेमारी किया. जिसके बाद वहां से सुप्रीम ब्रांड का नकली CPVC पाइप बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने गंगोत्री पाइप संचालक को हिरासत में ले लिया.

 

इस मामले में कोलकाता से छपरा पहुंची आईपी लीगल टीम के रीजनल हेड तोतन चक्रवर्ती ने हलचल न्यूज़ को बताया कि महाराष्ट्र की सुप्रीम CPVC पाइप कंपनी के द्वारा उन्हें छपरा शहर के गंगोत्री पाइप दुकान पर सुप्रीम ब्रांड का नकली पाइप बेचे जाने की सूचना देते हुए वहां कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. सुप्रीम कंपनी के निर्देश पत्र के आलोक में उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिसको लेकर उनके द्वारा छपरा पहुंच सदर एसडीओ को सुप्रीम कंपनी का लेटर दिखाते हुए पुलिस बल की मांग की गई.

जिसके बाद सदर एसडीओ के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की बहाली कर नगर थाना पुलिस की टीम उनके साथ शहर के सलेमपुर स्थित गंगोत्री पाइप दुकान पर छापेमारी करने पहुंची. जहां से भारी संख्या में सुप्रीम CPVC पाइप का नकली माल बराबर किया गया है. जिसके बाद उक्त दुकान संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में लीगल टीम के द्वारा उक्त दुकान एवं संचालक पर प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया गया है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़