बिहार के छपरा, सिवान, गोपालगंज समेत अनेक जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके ; घर में हिलने के साथ बजने लगे विंड चाइम्स व झूमड़

बिहार के छपरा, सिवान, गोपालगंज समेत अनेक जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके ; घर में हिलने के साथ बजने लगे विंड चाइम्स व झूमड़

CHHAPRA DESK – बिहार में अधिकांश लोग सो रहे थे. कुछ लोग चैटिंग और सोशल मीडिया पर लगे हुए थे. तभी, अचानक घर में लगे विंड चाइम्स और झूमर हिलने के साथ बजने लगे. यह देखकर जब लोगों ने महसूस किया कि भूकंप के झटके आ रहे हैं तो बस घर से बाहर निकलना शुरू हो गया. लेकिन सभी के हाथों में मोबाइल थे और व्हाट्सएप चैट चालू था. रात्रि के समय 11:33 हो रहे थे. सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने एक दूसरे से अनुभव साझा किया. वहीं नींद से जगने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा कि सही में भूकंप के झटके आए हैं. अपना अनुभव शेयर करते हुए सभी ने भूकंप के झटके कमोबेश महसूस किया.

बता दें कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. नींद टूटी तो लोग अपने-अपने घरों से बाहर पार्कों और खाली मैदानों में पहुंचने लगे. वही भूकंप के झटके शांत होने के बाद, रात के 12:00 बजे के बाद तक लोग एक-दूसरे से चैट करते रहे और नींद आंखों से दूर थी. पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में देर रात भूकंप के झटकों से अफरातफरी मची रही. पहले तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया. लेकिन कुछ पल बाद ही जब लोगों को भूकंप का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए. अर्टमेंट के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को इसका एहसास अधिक हुआ है.

इन जिलों में भी झटका से निकले लोग

बिहार व उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिनमें छपरा, सिवान, गोपालगंज, पटना, सासाराम, जहानाबाद, मुंगेर, दरभंगा, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, भागलपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, अररिया, मधेपुरा आदि शामिल है. कई जिलों में तेज तो कुछ में हल्के झटके आए.

 

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़