बिहार के युवक का बंगाल में श’व बरामद ; जांच के बाद खुलेगा राज

बिहार के युवक का बंगाल में श’व बरामद ; जांच के बाद खुलेगा राज

CHHAPRA DESK –  बिहार के सारण जिले के दरियापुर सखनौली गांव निवासी एक युवक का शव बंगाल राज्य के दुर्गापुर में उसके किराए के घर के अंदर से पुलिस ने बरामद किया है. शव बरामद किए जाने पर दुर्गापुर थाना पुलिस ने यह सूचना अवतारनगर थाना पुलिस को दी. इस सूचना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरियापुर प्रखंड के अवतारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सखनौली गांव निवासी श्याम दुबे का 27 वर्षीय पुत्र छोटन दुबे बंगाल के दुर्गापुर में रहकर गाड़ी पर खलासी का काम करता था. जहां भाड़े पर रूम लेकर रहता था. दुर्गापुर से थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक के द्वारा सूचना मिला, जिसपर पहुंच शव बरामद किया है. शव का पोस्मार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

चार भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था छोटन

छोटन चार भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था. वह दशहरा पर्व में घूमने के लिए बहन के पास गया था. जिसके बाद वहां गाड़ी पर खलासी का काम करने लगा था. मृतक के भाई जितेंद्र दुबे ने बताया कि चार रोज से मोबाइल बंद आ रहा था. छठ के पहले बात हुई थी. जहां उसने कहा था कि गाड़ी मालिक द्वारा पेमेंट नहीं दिया गया है. जिस वजह से छठ पर्व में नही आ पाएगा. साथ ही वह छठ बाद गाड़ी मालिक से हिसाब लेकर आने की बात बताया था. आज उसके मौत की सूचना मिल गई. मौत कैसे हुई है यह पता नहीं चल सका है. वही मौत की सूचना मिलते ही मृतक के पिता श्याम दुबे मां गिरजा देवी और परिवार जनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है.

 

Loading

72
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़