PATNA DESK – बिहार में बढ़े क्राइम के ग्राफ को देखते हुए पुलिस मुस्तैद है और अपराध पर नियंत्रण के लिए कमर कस ली है. वहीं बिहार एसटीएफ की ओर से लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. कहीं ना कहीं एनकाउंटर की देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले दिनों एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने साफ तौर से कहा था कि अगर अपराधी पुलिस को कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली चलाएगी. इस मामले में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने प्रेस वार्ता में एक ओर घोषणा की. उन्होंने कहा कि सोना लूटने वाले लूटेरों और कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए एसटीएफ की टीम के द्वारा ठोस रणनीति बनाई गयी है. बिहार में सभी जिले के लगभग 4000 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार की है.
इसके साथ 3000 नक्सलियों की भी लिस्ट तैयार है. केंद्र सरकार से कट्टरपंथियों, नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों के लिए हाई सिक्योरिटी जेल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दो जगह चिह्नित कर लोकेशन भेजा गया है. ऐसी जगह पर ही कट्टरपंथियों और नक्सलियों के साथ-साथ कुख्यात अपराधियों को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत जल्द हाई सिक्योरिटी जेल का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार को दो जगह का लोकेशन भी भेजा गया है. यह काफी सुनसान जगह पर बनाया जाएगा, जहां कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों को रखा जाएगा.
कम उम्र के अपराधी रडार पर
एडीजी ने कहा कि युवाओं में काफी आपराधिक मामले देखे जा रहे हैं. पढ़ लिखकर युवा गलत कदम उठा रहे हैं. वैसे युवाओं को भी एसटीएफ पहचान कर रही है. टेक्निकल एक्सपर्ट और मानवीय तंत्र के तौर पर पुलिस इन अपराधियों के पीछे लगी है. वैशाली, समस्तीपुर और भोजपुर के अपराधी एसटीएफ के रडार पर हैं. एडीजी ने युवाओं से और उनके परिजनों से अपील की है कि अपने बच्चों पर खास ध्यान दें. गलत रास्ते को न चुने अन्यथा उसका परिणाम बहुत बुरा होता है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उनके माता-पिता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सवाल उठाते हुए कहा कि बच्चों के पास सोने के चैन, कम समय में ज्यादा पैसा और तरह-तरह की गाड़ियां कहां से आ रही है. इन सब चीजों का ध्यान रखें.
संपत्ति जब्त होगी
एडीजी ने बताया कि बिहार में ज्वेलरी शो रूम लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ज्यादातर नवयुवक शामिल हैं. जेल में बैठे कुख्यात लुटेरों के द्वारा अंजाम दिलवाया जा रहा है. कहा कि ऐसे अपराधियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी. संपत्ति भी जब्त की जाएगी.हाई सिक्योरिटी जेल क्या है?:कुख्यात अपराधियों के लिए अलग से जेल बनाया जाएगा. इसे किसी सुनसान जगह पर बनाया जाएगा. ताकि जेल में मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सके. आवागमन की कोई सुविधा नहीं होगी. अपराधी भागना भी चाहे तो भाग नहीं सके. अपराधी से मिलने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. उसकी पहचान रखा जाएगा.