CHHAPRA DESK – बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान बाजार थाना पुलिस के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी भगवान बाजार थाना परिसर से निकलकर छत्रधारी बाजार होते हुए मुख्य सड़क से वापस थाना परिसर लौटी. जहां उन्हें थाना अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया. थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस प्रभात फेरी में थाना के कर्मी व पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है. बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत लोगों को नशा पान की कुरीतियों को बताने के लिए बच्चों ने पुलिस के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली है. बच्चे नशा से होने वाली बर्बादियों और जीवन के नुकसान के बारे में स्लोगन और नारे लगा रहे थे. थाना अध्यक्ष ने इस मौके पर नशा पान नहीं करने और लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की सलाह सभी लोगों को दी. इस मौके पर आरएनपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य यूके पाठक के अलावा उप्राचार्य प्रकाश तिवारी, पवन वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में 27 मार्च को थाना परिसर में ही वाद-विवाद, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है. जिसमें आरएनपी पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लेंगे.