बिनव्याही मां ने जना बच्चा ; छपरा की लोकगायिका ने ऋषिकेश एम्स में जना बच्चा ; कहा मिल गया आसमां

बिनव्याही मां ने जना बच्चा ; छपरा की लोकगायिका ने ऋषिकेश एम्स में जना बच्चा ; कहा मिल गया आसमां

CHHAPRA DESK –  लोकप्रिय लोकगायिका देवी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. अविवाहित मां बनकर रातोंरात सुर्खियों में आ गई है. देवी ने अविवाहित रहकर चिकित्सकीय पद्धति से मां बनने का साहसिक निर्णय लिया और 9 सितंबर को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑपरेशन के जरिए एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सिंगर देवी ने बच्चे को जन्म देने के बाद बताया कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. ऐसा लग रहा है दुनिया की सब कुछ मिल गया. यह जानकारी लोकगायिका देवी के पिता प्रो प्रमोद कुमार ने मीडिया से साझा की है.

Add

उन्होंने बताया कि देवी ने स्पर्म बैंक से स्पर्म धारण कर बच्चे को जन्म दिया है. बता दें कि लोकगायिका देवी छपरा शहर के गुदरी बाजार की मूल निवासी हैं. उनका नया मकान शहर के साधना पुरी मोहल्ला में है. लेकिन वह अपने फार्म हाउस ऋषिकेश में ही रहती है. जहां उसके द्वारा बिना सात फेरे ही बच्चे को जन्म दिया गया है. इस सूचना के बाद सारण जिले में यह चर्चा जोर-शोर से हो रही है.

Loading

79
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़