
CHHAPRA DESK – सारण जिले सदर प्रखंड अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज कुमार शर्मा व चंदन कुमार उर्फ लड्डू शर्मा पिता हरनाथ शर्मा और स्वर्गीय जमुना शर्मा के पुत्र हरनाथ शर्मा की छतदार मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे घर में रखे नकद, आनाज, कपड़ा, पलंग, आभूषण, किचेन का बर्तन समेत करीब 10 लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया. घटना के संबंध में गृह स्वामी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आज नवरात्रि को लेकर घर के सभी लोग घर को बंद कर मंदिर में मां भगवती के पूजा-अर्चना के लिए गये थे. जबकि वे दोनों भाई डोरीगंज स्थित अपने दुकान पर काम करने के लिए चले गये.

जब घर के लोग मंदिर से पूजा कर घर लौटे तो देखा कि घर के अंदर से काफी धुआ निकल रहा है. घर के बाहर का दरवाजा जैसे खोला गया तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर लगे आग को देख सभी लोगों रोने लगे और मोबाइल पर घर में आग लगने की सूचना उनको दी गई. तब वे लोग डोरीगंज थाना को घटना की सूचना दिए. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने डायल 112 एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेजा. तब जाकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी कुछ जलकर राख हो चुका था.

जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक नकद, आनाज, कपड़ा, पलंग, आभूषण, किचेन का बर्तन समेत करीब 10 लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो चुका था. इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि बी डी सी हरेश राय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुनमुन पंडित, स्थानीय मुखिया सहित गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही इस घटनाक्रम के बाद अंचलाधिकारी कुमारी आंचल के द्वारा अपने राजस्व कर्मचारी को अग्नि पिड़ित के घर भेज घटना की जानकारी प्राप्त की ओर परिजनों को हरसंभव सरकारी लाभ देने की भरोसा दिलाया.

![]()

