बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत ; दो युवक गंभीर स्थिति में पटना रेफर

बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत ; दो युवक गंभीर स्थिति में पटना रेफर

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं दो युवकों को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी कामेश्वर राय का 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार राय के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से तेज गति से जा रहे थे तभी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा चौक के समीप दुर्घटना में बाइक सवार उपेंद्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठे दो युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों युवक उमरपुर गांव के ही रहने वाले बताए गए हैं. इस घटना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़