CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी-एकमा मुख्य मार्ग पर नवतन गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत कनसर गांव निवासी बबुआजी का पुत्र मंगल महतो बताया गया है. वहीं घायल युवक रोहित महतो का पुत्र परवेश महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से एकमा फिल्म देखने के लिए जा रहे थे.
बाइक मंगल महतो चल रहा था. तभी नौतन गांव के समीप अचानक ही एक नीलगाय उनकी बाइक के सामने आ गई. जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों को एकमा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मंगल महतो को मृत घोषित किया गया. जबकि परवेश महतो का उपचार किया गया. लेकिन परिवार वालों को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि मंगल महतो मर चुका है. जिसके कारण दोनों को लाकर छपरा अस्पताल में दिखाया गया,
जहां छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद ने मंगल महतो मृत घोषित कर दिया. वहीं परवेश महतो का उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. लेकिन वे लोग मंगल महतो के मृत्यु को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में पुलिस पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई है. जबकि परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.