CHHAPRA DESK- सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक के समीप एक व्यक्ति का बाइक, मोबाईल एवं पैसा लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल, 01 चाकू, 500 रू नकद एवं एक मोबाईल बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत मेथवलिया चौक के समीप बीती देर रात बाइक सवार दो अपराधकर्मियों के द्वारा मेधयलिया चौक के समीप एक व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिल, मोबाईल एवं पैसा लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
तभी वहां से गुजर रहे एवं ग्रामीणों के सूचना पर गुफस्सिल थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर तत्क्षण पहुंचकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से लूट कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज, कटरा मोहल्ला निवासी अमन कुमार पटेल उर्फ विक्की तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी आदित्य कुमार उर्फ रिशु को गिरफ्तार किया गया. जहां उनके पास से लूट कांड में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल एवं 01 चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से लूटे गए 01 मोटरसाइकिल, 01 मोबाइल एवं 500 रू नकद राशि को भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफतार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कार्य में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. जिनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं.