बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला के गले से झपट ली सोने की चेन

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला के गले से झपट ली सोने की चेन

CHHAPRA DESK –    सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़खा-छपरा रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने आज बीच सड़क पर दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन झपट लिया और फरार हो गये. जिसके बाद वह महिला चीखती-चिल्लाती और शोर मचाती रह गई. लेकिन वे देखते ही देखते उसकी नजरों से ओझल हो गये. जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस की दी गई और पुलिस मामले की छांव में जुटी हुई है.

पीड़ित महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसीना गांव निवासी लगनी देवी बताई गई है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह कुछ काम से गड़खा बाजार आई थी. वह जा रही थी तभी अपाची बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और बाइक की गति बढ़ाकर फरार हो गए. उन्होंने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाश बाइक से भागने में सफल रहे. जिले में अपराधी नित्य अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं वहीं गड़खा थाना क्षेत्र भी अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता नजर आ रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाएं हो रही है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़