बर्थ-डे के नाम पर भाइयों ने बुलाया फिर  प्रेमी की गला रेतकर कर दी निर्मम हत्या ; त्वरित कार्रवाई में तीन गिरफ्तार

बर्थ-डे के नाम पर भाइयों ने बुलाया फिर प्रेमी की गला रेतकर कर दी निर्मम हत्या ; त्वरित कार्रवाई में तीन गिरफ्तार

PATNA DESK –      पटना में बहन के अफेयर से नाराज भाइयों ने प्रेमी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. वारदात दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर फतेहपुर के बीच सीताराम राजेंद्र कॉलेज के पास की है. लेकिन पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बीते दिन सोमवार को प्रेमी मोहम्मद शहजादा का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया था. जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान पता चला कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. लड़की के दो भाइयों ने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर चाकू, छेनी से गोदकर हत्या की थी. आंख फोड़कर, सिर पर कई वार करने के बाद सभी ने युवक का गला काटा था. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चापड़, छेनी, चाकू, सलाई रिंच बरामद कर लिया है.

18 अगस्त को पुलिस को युवक की बॉडी मिली थी. इस मामले में ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता था. एक आरोपी ने बर्थ-डे पार्टी में जाने के लिए मृतक के ई रिक्शा को बुक किया था. वो उसे पुनपुन सुरक्षा बांध के पास सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसकी हत्या की गई. आरोपियों ने हथियार (चापड़, छेनी, चाकू) को एक कार्टन में पैक कर के गिफ्ट बॉक्स टाइप बनवाया था. इसी में हथियार छिपाकर साथ में लेकर गए थे.

बहन के अफेयर को लेकर ताना मारते थे लोग

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ‘मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था. जब भी ई रिक्शा लेकर सामने से मोहम्मद शहजादा गुजरता था. अक्सर मोहल्ले के लड़के तंज कस देते थे. जिससे हम दोनों भाइयों और इनके दोस्तों को यह बात खराब लगती थी. इसी बात से नाराज होकर सभी ने मिलकर प्लानिंग की और सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या की. 18 अगस्त को लोगों ने सड़क किनारे पानी में एक शव को देखा, इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. तत्काल दीदारगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई.

जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी. शव की पहचान होने के बाद घटना के विरोध में लोगों ने पटना सिटी के हाजीगंज में आगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे. वहीं घटनास्थल से पुलिस को एक छेनी, धारदार चॉपर और पाइप सलाई रिंच जैसे औजार मिले हैं. जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि धारदार हथियारों से वार कर युवक की हत्या की गई है. इसके अलावा मौके से एक टोटो और हवाई चप्पल भी बरामद हुई थी.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़