DARBHANGA DESK –बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट से लहेरियासराय थाना पुलिस ने 61 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा तस्कर फरार हो चुका है. गिरफ्तार तस्कर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर निवासी अर्जुन कुमार राय का पुत्र गुंजन कुमार राय, दिनेश महतो का पुत्र गोलू कुमार महतो बताये गये हैं. गिरफ्तार दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 61 पुड़िया स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद किया है.
वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिल रही थी कि सैदनगर होंडा शोरूम के पास कुछ युवक स्मैक की बिक्री कर रहे हैं. लहेरियासराय थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी की. जिसमें मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि एक युवक जो मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र में सैदनगर स्थित होंडा शोरूम के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक युवक फरार हो गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 61 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई हैं. इन दोनों से पूछताछ की जा रही कि इस व्यवसाय के तार कहां से जुड़े हैं.