CHHAPRA DESK – छपरा शहर के बजरंग नगर, काशी बाजार स्थित मां सायंस इंस्टिट्यूट में एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर 9 विद्यार्थियों को बुद्ध छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित किया गया. जिसमें स्वीटी कुमारी, आदर्श रंजन, अंशु आनंद, आरती कुमारी, अभिनव अर्जुन, रागिनी कुमारी, अरुण कुमार, राजन कुमार एवं सुबी कुमारी को बौद्धिक एवं शैक्षणिक संगठन बुद्ध चेतना परिषद द्वारा छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है. इन विद्यार्थियों के बीच एक वर्ष में कुल ₹48000 छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किए जाएंगे. छात्रवृत्ति की पहली किस्त कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रत्नेश भास्कर के द्वारा प्रदान की गई. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य बनाने हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
प्रोत्साहन राशि देने वालों में डॉक्टर शशि कपूर, शिक्षक लक्ष्मण वर्मा, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह, डॉ नागेंद्र कुमार सहित कई लोग शामिल रहे. प्रतियोगिकी परीक्षा के परीक्षा नियंत्रक डॉ शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने बच्चों को उनकी खूबियों के साथ उनकी कमियां भी बताई और निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया, जबकि मंच संचालन डॉ नागेंद्र कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत मुकेश कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, भैरव भक्ति, डॉ रमेन्द्र कुमार एवं पप्पू कुमार मेहता ने किया. जबकि, धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुशील कुमार सिंह ने किया.