बुजुर्ग व्यक्ति की सिर में गोली मार कर हत्या ; मामला भूमि विवाद का

बुजुर्ग व्यक्ति की सिर में गोली मार कर हत्या ; मामला भूमि विवाद का

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला में बेखौफ अपराधियों ने भूमि विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना भोरे थाना क्षेत्र के खुजरहा मिश्र गांव की है.मृतक की पहचान परमेश्वर चौधरी के रूप में हुई. घटना को अंजाम उस समय दिया गया, जब परमेश्वर अपने बथान में सोए हुए थे. हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक पिछले दो दशक से गांव के ही अलाउदीन मियां से जमीन का विवाद था और न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. मृतक की बहू का आरोप है कि पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दिया गया था. देर रात अपराधियों ने परमेश्वर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है.

एसआईटी का किया गया गठन

सूचना मिलते ही भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि वहीं, इस महथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
हत्या की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन कर दिया गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़