CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में छपरा विधानसभा, गड़खा विधानसभा, बनियापुर विधानसभा तथा एकमा विधानसभा कुल चार विधानसभा हेतु डिस्पैच केंद्रों का निर्माण करने के मद्देनजर जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर एवं परिसर अवस्थित विभिन्न भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही आवश्यक निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
उक्त निरीक्षण के क्रम में संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर/गड़खा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.