CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक बच्चे की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजू बदौरा गांव निवासी चांदनी देवी और उसके परिजनों ने छपरा जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. घटना बीते दिनों की बताई गई है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ गई. क्योंकि थाना क्षेत्र का विवाद आ रहा था. इस मामले में चांदनी देवी ने बताया कि बीते दिनों वह अपने बच्चे के साथ रिविलगंज जाने के लिए छपरा जंक्शन पहुंची थी. चूंकि रात हो चुकी थी और ट्रेन नहीं मिली,
इसलिए वह स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रुक गई. वहीं भोजन के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे बाद वह बेहोश हो गई और होश में आने पर पाया कि उसका बच्चा लापता है. चांदनी का आरोप है कि स्टेशन परिसर में सक्रिय कबाड़ बीनने वाले किसी व्यक्ति ने उसके बच्चे को चुरा लिया और वह मौके से फरार हो गया. हालांकि, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी के द्वारा मामले की जांच कराते हुए बच्चे की खोजबीन का निर्देश भी दिया है.