CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर रुकने के दौरान तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के कारण बगल के सटे राज्यों से तस्करों द्वारा शराब तस्करी कर लाकर अवैध रूप से लाया जा रहा है. वहीं मुखबिर खास के सूचना के आधार पर संयुक्त चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या S-8 मे शौचालय के अंदर से एक शराब तस्कर को दो पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया गया.
उसके पिट्ठू बैग से 175 बोतल अंग्रेजी शराब, 130 पीस टेट्रा पैक शराब एवं 28 पीस केन पैक शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेर पट्टी गांव निवासी उदय कुमार सहनी बताया गया है. छापेमारी टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि मनोज कुमार सिंह, DPC सत्येंद्र मण्डल, PTC अशोक कुमार, Ct राकेश कुमार आदि शामिल रहे.