छपरा जंक्शन पर चोरी के समान के साथ शातिर चोर को आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त प्रयास में किया गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर चोरी के समान के साथ शातिर चोर को आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त प्रयास में किया गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर आरपीएफ, जीआरपी व टास्क टीम के द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान, गहने व मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को प्लेटफार्म संख्या 6 से चेकिंग के क्रम में चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर वार्ड 4 का बाली महतो का पुत्र श्याम लाल महतो है. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जय नगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से समस्तीपुर की रहने वाली महिला रेल यात्री मोहम्मद सैफू का पर्स चोरी हो गया था.

जिसके बाद उक्त यात्री द्वारा पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर के पास से पुलिस ने उक्त महिला का मोबाइल, मांगटीका, ब्रेसलेट को भी बरामद किया गया है. सभी सामानों की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है.टीम में सीआईबी व टास्क टीम के उप निरीक्षक संजय कुमार राय,आरपीएफ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक विशाल, कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़