छपरा कचहरी स्टेशन का आर पी एफ चौकी हो सकता है बंद ; चौकी हटाने की  रची साजिश

छपरा कचहरी स्टेशन का आर पी एफ चौकी हो सकता है बंद ; चौकी हटाने की रची साजिश

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के छपरा कचहरी स्थित आरपीएफ चौकी बंद हो सकता है. इसको हटाने की साजिश की जा रही है. इस संबंध में एक प्रपोजल रेल आईजी को भेजा जा चुका है. जबकि, यह चौकी अपने आप में काफी महत्वपूर्ण चौकी है और यहां से छपरा ग्रामीण खैरा पटहेड़ी तक के इलाके की निगरानी और चौकसी की जाती है. इतनी महत्वपूर्ण चौकी को रेल अधिकारी पूर्ण रूप से खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि यह चौकी अपने आप में इस माह में भी काफी महत्वपूर्ण है.

Add

इसके दोनों आउटर सिग्नल डेंजर जोन में आते हैं और पिछले 1 साल के अंदर दोनों आउटर सिगनलों पर चाकू बाजी की अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. जबकि यहां पर सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकने के लिए आर पी एफ स्टाफ लगातार प्रयास करता है. छपरा कचहरी स्टेशन पर किसी भी ट्रेन का चेन पुलिंग नहीं हो इसके साथ ही यात्री सुरक्षा के दिशा में भी रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी निभाते हैं.

वही इस विषय में रेल आईजी और रेल मंत्रालय के वरीय अधिकारियों को एक रिपोर्ट भेजी गई है.जिसमें परमानेंट रूप से छपरा कचहरी आरपीएफ चौकी को पूर्ण रूप से बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. जो सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी तरह से उपयुक्त नहीं है. अतः यहां की जनता मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी और आईजी रेलवे से यह गुजारिश करती है कि इस चौकी को बंद ना किया जाए. अन्यथा, स्थानीय जनता यहां पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़