SIWAN/CHHAPRA DESK – सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में छपरा के फाइनेंस कर्मी की लूट के दौरान हत्या मामले का सिवान पुलिस ने सफल उद्वेदन कर दिया है. उसे मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इस घटना का उद्भेदन कर लिया गया है तथा लाईनर सहित घटना में संलिप्त सभी 06 अपराधकर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, लूटी गई मोटर साईकिल, अवैध अग्नेयास्त्र एवं गोली तथा लूटे गए नगद रूपया सहित सभी समानों को बरामद कर लिया गया है.
शैलेश यादव पिता फुलवारी चौधरी, साकिन हबीबनगर, थाना हुसैनगंज इस घटना का मुख्य सुत्रधार है, जो लाईनर का काम कर रहा था. इसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इनकी मां सुगान्ती देवी भारत फाईनेन्स कम्पनी की ग्राहक है, जिसके कारण फाईनेन्सकर्मी नीरज कुमार (मृतक) के हबीबनगर-सहबाजपुर आने पर इनके द्वारा रूपया जमा करने जाने की बात की जानकारी शैलेश यादव को थी. शैलेश यादव अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की घटना का योजना बनाया एवं योजनाबद्ध तरीके से सहबाजपुर से आगे पूर्व से मोटर साईकिल के साथ घात लगाए हुए था.
नीरज कुमार जैसे ही घटनास्थल वाले स्थान पर पहुंचे कि पूर्व से घात लगाए अपराधकर्मियों ने कलेक्शन का रूपये से भरा बैग छिनने का प्रयास किए. विरोध करने पर अपराधकर्मी नीरज कुमार को गोली मार दिए. गोली लगने से उसकी मृत्यु हो गई तथा अपराधकर्मी बैग में रखा कलेक्शन का नकद रूपया, कम्पनी का टैब एवं मोटर साईकिल लेकर फरार हो गए थे. गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू कुमार एवं अरूण कुमार का पूर्व का अपराधिक इतिहास है.
विदित हो कि सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरनी-सुतीहार गांव निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार, जो कि एक फाइनेंस कर्मी है. बीते दिन लूटपाट के दौरान सिवान में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये थे. वहीं लूट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.