CHHAPRA SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिला से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां छपरा के एक फाइनेंस कर्मी की लूटपाट के दौरान सिवान में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. सिवान जिले में प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर से अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिये. वहीं लूट का विरोध करने पर फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी है.
मृत फाइनेंस कर्मी की पहचान सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरनी-सुतीहार गांव निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि नीरज कुमार भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर था. इस घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नीरज कुमार हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शहबाजपुर गांव में ग्रामीणों के साथ मीटिंग करने के बाद कलेक्शन कर वापस सिवान लौट रहा था. तभी सिवान लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों ने शहबाजपुर-हबीबनगर के बीच फील्ड ऑफिसर नीरज कुमार को ओवर टेक कर घेर लिया.
चारों तरफ हथियारबंद अपराधियों को देखकर नीरज घबड़ा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन तब तक अपराधी बिलकुल पास आ गये और रुपयों भरा बैग उनसे छीनने लगे. इस छीना-झपटी में नीरज ने अपराधियों का विरोध किया तो अपराधियों ने नीरज कुमार पर गोली चला दी. गोली लगते ही नीरज जमीन पर गिर पड़ा और अपराधी रुपयों से भरा बैग और उनका मोटर साईकिल लेकर फरार हो गए.