CHHAPRA DESK – सारण जिला के मस्तिचक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ में अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ में दो श्रद्धालु महिला की मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद सारण डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉक्टर गौरव मंगला दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए स्थिति को संभाला वहीं दोनों महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 251 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ में लाखों भक्तो की भीड़ जुटी थी. आज सुबह यज्ञशाला में प्रेवश के लिए भारी संख्या में भक्तो भीड़ जुटी थी. उसी भीड़ में एक दूसरे से पहले हवन करने की ललक में लोग तेजी से आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस कंट्रोल करने में जुटी रही तभी भीड़ में दो महिला गिर गई. जिससे महिला भीड़ में दब गई और दम घुटने से अचेत हो गई.
पुलिस और गार्ड द्वारा महिला को उठा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भेजा गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया. मृत दोनों महिला बिहार के औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़का दीघा वार्ड 21 का निवासी राम प्यारे राम की 65 वर्षीय पत्नी राम कली देवी एवं उसी गांव की निवासी मोतीलाल राम की 70 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी बताई गई है.
हवन करने के लिए जुटी लाखो की भीड़ में दो महिला की मौत होने की सूचना पाकर सारण डीएम अमन समीर व एसपी डॉ गौरव मंगला घटना स्थल पर पहुचे और मामले की जांच किया. जांच के उपरांत एसपी और डीएम दोनों खुद यज्ञ शाला पहुंच अनियंत्रित भीड़ को संभालने के लिए माइक से घंटो श्रद्धालुओं को निर्देश देते रहे और काफी प्रयास के बाद यज्ञशाला को धीरे-धीरे खाली कराया गया. वहीं इस मामले में सारण डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि वहां पर कोई भगदड़ नहीं हुआ था. यज्ञशाला के प्रवेश द्वार पर काफी भीड़ थी. उसी दौरान दोनो वृद्ध महिला गिर पड़ी और उनकी मौत हुई है. हालांकि उस दौरान गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं.