CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित मंडल कारा से फरार कैदी को दूसरे दिन पुलिस ने सिवान से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कैदी सिवान जिले के गोरियाकोठी निवासी नितेश कुमार बताया गया है. जो कि चोरी और छिनतई के आरोप में 15 दिन पहले ही जेल आया था और मौका मिलते ही तमाम पुलिस कर्मियों को चकमा देकर जेल से भाग निकला था. बताया गया है कि नितेश कुमार इससे पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. वर्ष 2023 में ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल ले जाते समय वह जेल गेट से भाग निकला था.उस समय भगवान बाजार थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
18 अप्रैल को पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन वह एक बार फिर से फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी के क्रम में उक्त अभियुक्त को भगवानबाजार थाना एवं गोरिया कोठी थाना की संयुक्त करवाई में सिवान से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ भगवान बाजार थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि बीते रविवार की संध्या मंडलकारा की चाक-चौबंद व्यवस्था को धत्ता बताते हुए वह जेल से फरार हो गया था. की घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे और पूरी रात उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.