छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK-  छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति की मौत जहां मौके पर हुई है. वही दो व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में हुई है. पहली घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर गांव में हुई है, जहां अज्ञात वाहन के धक्के से स्थानीय निवासी स्वर्गीय इसराइल अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सरजुल अंसारी की मौत हुई है. जबकि दूसरी घटना खैरा थाना क्षेत्र में हुई है,

जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है. मृत युवक खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुरपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार भगत का 24 वर्षीय पुत्र महेंद्र प्रताप बताया गया है. जिसकी मौत किसी अज्ञात वाहन के धक्के से हुई है. वहीं तीसरी घटना में अमनौर थाना क्षेत्र निवासी एक वृद्ध की मौत सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है.

मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के सुल्तानजान गांव निवासी स्वर्गीय जानकी राम का 65 वर्षीय पुत्र विशुनदेव राम बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से खेत जा रहे थे. उसी बीच किसी मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और आननफानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़