CHHAPRA DESK – बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को सारण जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़े प्रबंध के साथ परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्रों में ले जाने पर पूर्ण रोक थी. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार प्रश्न पत्र मॉडरेट था और अधिकांश तथ्यात्मक प्रश्न पूछे गए. साइंस और विषयवार प्रश्न हल करने में अधिक समय लगा. यूपीएससी स्तर के सवाल आने के कारण कुछ परीक्षार्थियों को कठिनाई हुई. बिहार से संबंधित लगभग 12 प्रश्न भी शामिल थे. माइनस मार्किंग होने से हल करने में हल्की परेशानी हुई.
परीक्षार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में देरी और पेयजल, प्रकाश व जनरेटर की कमी की शिकायत की. प्रशासन ने सुरक्षा और परीक्षा संचालन का निरीक्षण किया. कई परीक्षा केंद्रों पर ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षार्थियों को कठिनाई हुई. कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई, और तैयारियों वाले छात्रों को इसका लाभ मिला. उक्त अवसर पर सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से छपरा नगर निगम एवं सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया तथा विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया.