CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाढ़ी रेलवे ओवर ब्रिज पर अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी के बाइक में धक्का मार कर बाइक से ₹7 लाख रुपए का थैला व उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वही अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा स्थित एक पेट्रोल पंप कर्मी बृज किशोर पेट्रोल पंप का ₹7 लाख लेकर बाइक से उसे देने के लिए सिवान जा रहा था.
उसी बीच एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे वह बाइक से गिर गया और उस दौरान बदमाशों ने रुपए से भरा थैला व उसका मोबाइल झपट लिया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वे आसानी से फरार हो गये. वहीं इस घटना की सूचना के बाद एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. वही उस मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.