छपरा में अपराधियों का तांडव फाररिंग के बाद दो पुलिसकर्मियों को चाकू घोंपा ; पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

छपरा में अपराधियों का तांडव फाररिंग के बाद दो पुलिसकर्मियों को चाकू घोंपा ; पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा में अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोलिंग पर निकले दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के बाद उन्हें चाकू घोंप गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हालांकि पेट्रोलिंग पर निकले टाइगर मोबाइल के दोनों जवानों ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक अपराधी को दबोच लिया. वहीं उसके साथ के अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. पुलिस ने मौके से एक अपराधी को दबोचने के साथ ही एक पिस्टल और एक चाकू भी बरामद किया है.

घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर ढाला की है. जख्मी दोनों पुलिसकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल विवेकानंद और अजीत कुमार यादव बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मी बाइक से गस्ती पर थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि रामनगर ढाला के समीप कुछ अपराधी पिस्टल के साथ मौजूद हैं. इस सूचना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर एक अपराधी को पकड़ लिया.

उस दौरान अन्य अपराधियों ने दोनों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान विवेकानंद द्वारा पकड़े गए अपराधी ने पॉकेट से चाकू निकालकर विवेकानंद और अजीत दोनों के सीने और पेट पर वार कर दिया. बावजूद इसके जख्मी हालत में पुलिसकर्मियों ने उक्त अपराधी को पकड़े रखा और इस बात की सूचना थाना को दी. सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं जख्मी दोनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. पकड़ा गया अपराधी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्से मोहल्ला निवासी राजकुमार ततवा का पुत्र संजय कुमार ततवा बताया गया है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़