CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहें हत्या, लूट डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक छात्र की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मृत छात्र छपरा में ग्रेजुएशन कर रहा था. मृत छात्र की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा टिल्प मोहल्ला निवासी संजय राय के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार राय के रूप में की गई है, जो कि मूल रूप से भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह अपने ममहर बड़ा तेलपा मोहल्ला में स्थित अपने घर परर रहता था.
बीती रात मोहल्ले में आई बारात में हुआ था शामिल
बताते चलें छपरा शहर के बड़ा तेलपा मोहल्ले में एक बारात आई हुई थी. जहां चंदन अपने मामा कामेश्वर राय और मनोज राय के साथ गया था. रात में जयमाल होने तक वह बारात में शामिल रहा. लेकिन उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद जब घर वालों ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन नहीं उठाया गया. जिसके बाद परिवार वाले पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे.
भिखारी ठाकुर चौक के समीप से बरामद किया गया शव
छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप गड्ढे में हत्या कर फेंके गए शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां इस सूचना के बाद उसके मामा और मोहल्ले वासी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की शिनाख्त किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
इस मामले में मृतक के मामा मनोज राय और कामेश्वर राय ने बताया कि चंदन छपरा स्थित अपने घर पर रहता था. बीती रात्रि वह मोहल्ले में आई एक बारात में वह उनके साथ शामिल होने गया था. जहां, रात में जयमाल होने तक वह उनके साथ था. लेकिन उसके बाद उसका पता नहीं चला. रात में उसका मोबाइल भी नहीं उठाया जा रहा था. जिसके बाद वह लोग समझे कि वह घर पर जाकर सो गया होगा, लेकिन वह घर भी नहीं पहुंचा था. आज सुबह में उन्हें इस घटना की सूचना मिली है.