CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पैक्स अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या की गई है. करीब 20 घंटे के अंदर जिले में यह तीसरी हत्या है. बता दें कि छठ पूजा के साथ शुरू हुई हत्या का दौर अलग-अलग तीन हत्याओं के बाद ही रूका. जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में करीब दो दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. ताजा मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा से आया है, जहां खलपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की पीटकर हत्या की गई है.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के 55 वर्ष के पुत्र धनंजय सिंह बताए गए हैं. जो कि खलपुरा के पैक्स अध्यक्ष पद पर हैं. उनकी हत्या का आरोप सीधे पट्टीदारों के ऊपर लग रहा है. जिनके द्वारा ईट से उनको पीटकर मौत के घाट उतारा गया है. जिसके कारण सिर में गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है.
इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस एवं सदर डीएसपी संतोष कुमार दलबल के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
तीन महिला समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा पैक्स अध्यक्ष की हत्या मामले में मृतक के भाई खलपुरा के पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि खलपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर पट्टीदारी के एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रेफर किया गया. उस दौरान उनके पट्टीदारी की एएनएम के द्वारा वहां मौजूद पट्टीदारी के आंगनबाड़ी से विवाद हो गया. जिसके बाद शोरगुल सुनकर उनका भाई वहां पहुंचा तो वे सभी लाठी-डंडे व ईट लेकर उसी के उपर टूट पड़े. जिस कारण के सिर में गंभीर चोट आई और वह लोग उन्हें उठाकर जब तक छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तब तक रास्ते में उनकी मौत हो गई. छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस मामले में तीन महिला समेत पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.