छपरा में पिस्टल के बल पर CSP सीएसपी संचालक से तीन लाख की लू’ट ; सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर अपराधियों के पीछे लगी पुलिस

छपरा में पिस्टल के बल पर CSP सीएसपी संचालक से तीन लाख की लू’ट ; सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर अपराधियों के पीछे लगी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटसा- सुतिहार मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर CSP (सीएसपी) संचालक से ₹3 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. हालांकि इस लूट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत झौवापट्टी गांव के समीप बैक ऑफ बड़ौदा के CSP (सीएसपी) संचालक से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ₹तीन लाख लूट ली. लूट के बाद सभी अपराधी कटसा की ओर भाग गए. इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी सुमित शर्मा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी भुआलपुर में CSP (सीएसपी) का संचालन करते हैं. CSP (सीएसपी) का कोड उनकी पत्नी पार्वती देवी के नाम पर है. वह प्रतिदिन की तरह वह सीएसपी का काम निपटा कर अपने घर डेरनी सलेमपुर वापस लौट रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उन्हें रोक लिया और पैसा लेकर फरार हो गए.

जबतक वह शोर मचाते तब तक अपराधी भाग निकले. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और भेल्दी एवं डेरनी पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेल्दी पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वही सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान के पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

59
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़