CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर रसीदपुर गांव स्थित राधे-कृष्ण मंदिर में स्थापित प्रतिमा से आभूषण समेत दानपेटी से लाखों के चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दोनो चोरों की तस्वीर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं. जिससे दो युवक मंदिर के सीढ़ी पर चढ़ते हुए रेलिंग के द्वारा मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंच जाते हैं और मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ राधेकृष्ण की प्रतिमा से सोने का हार चोरी कर लेते हैं और दान पेटी भी लेकर चले जाते हैं.
वही शनिवार की सुबह जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस ने छानबीन प्रारंभ किया. जहां मंदिर से कुछ ही दूरी पर टूटे दानपेटी को पाया गया. मंदिर के अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने थाना में आवेदन देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. दिए आवेदन में बताया गया है कि हर रोज की तरह रात्रि आठ बजे मंदिर को बंद कर घर चला गया.
पुनः सुबह में चार बजे मंदिर में पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ और भगवान व माता के गले की सोने का हार जिसकी कीमत लगभग एक लाख 75 हजार, कीमती एक शंख व दान पात्र गयाब था. मंदिर में लगे आठ सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से दो व्यक्ति रात्रि 11 बजे से दो बजे तक मंदिर में प्रवेश कर आसानी से चोरी कर फरार हो गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रीति राज ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई किया जा रहा है.