CHHAPRA DESK – सारण जिले के छपरा-सिवान मार्ग पर एकमा तथा रसूलपुर के बीच पांडे छपरा गांव के समीप सीआइएसएफ के जवानों से भरी बस में डंपर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलटते-पलटते बच गई. इस दुर्घटना में सीआइएसएफ के करीब 21 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल अभी भी घायल जवानों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआईजी निलेश कुमार तथा डीएसपी राम पुकार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की.
बताया जाता है कि जवानों से भरी बस विधानसभा चुनाव को लेकर डोरीगंज जा रही थी, तभी एकमा तथा रसूलपुर के बीच पांडे छपरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही डंपर ट्रक ने उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस संबंध में सीआइएसएफ जवानो की बस के चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी महज 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में थी और वह अपनी गाड़ी साइड से चला रहा था. लेकिन, डंपर ट्रक ने सड़क पर चढ़कर उसकी बस में टक्कर मार दी. जिसके कारण दुर्घटना हो गई. वहीं, बस में सवार सीआइएसएफ के एक जवान ने बताया कि वह चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था. सामने से डंपर ट्रक को तेज गति से आते देख उसे लगा कि वे लोग नहीं बच पाएंगे लेकिन भगवान का शुक्र है कि बस पलटते-पलटते बच गई और वे लोग घायल ही हुए हैं.