CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सरकारी बाजार दलित बस्ती में हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. चाकू लगने से जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार मोहल्ला निवासी बच्चू राम का 25 वर्षीय पुत्र सुनील बांसफोड़ बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि वह मोहल्ले में ही था. उसे पड़ोस के ही एक लड़के और उसके घर वालों के द्वारा मिलकर मारपीट के बाद उसके पेट में चाकू घोंपा गया है.

वहीं, इस संबंध में उसके घर वालों ने बताया कि मोहल्ला में मारपीट हो रही थी और सुनील बीच बचाव करने पहुंचा था, तभी उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया. जिसके बाद वह लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाला युवक नशे में था. वैसे इस मोहल्ले में शाम होने के बाद युवक नाचते और झूमते ही पहुंचते हैं. नशे को लेकर ही बराबर मारपीट व चाकूबाजी की घटनाएं होती हैं. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ और बात-बात में चाकू बाजी की घटना हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में रात होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.

![]()

