
CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत चिंतामनगंज गांव में ट्रैक्टर से बालू लेकर पहुंचे चालक की बालू अनलोड करवाने के दौरान खाट पर बैठे-बैठे अचानक की मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत ट्रैक्टर चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही वार्ड नंबर 16 निवासी स्वर्गीय रघुनाथ राय के पुत्र दशरथ राय के रूप में की गई.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह ट्रैक्टर से बालू लेकर चिंतामनगंज गांव डिलीवरी देने के लिए गया था, जहां बालू अनलोड के दौरान वह खाट पर बैठे हुए था और बैठे-बैठे अचानक उसकी मौत हो गई. उन्हें यह जानकारी नहीं हो पाई कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई है. वही पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी. फिलहाल जांच की जा रही है.

![]()

