छठ घाट पर डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत ; मछुआरों ने जाल फेंक नदी से शव को किया बरामद

छठ घाट पर डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत ; मछुआरों ने जाल फेंक नदी से शव को किया बरामद

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत पिरारी बिनटोलिया गांव स्थित छठ घाट पर खेलने के क्रम में 4 वर्षीय मासूम फिसलकर पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी भी घर वालों को देर से हुई. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और जाल फेंक कर नदी से बच्चे के शव को निकाला गया. मृत बच्चा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी बिनटोलिया वार्ड नंबर 14 निवासी राजकुमार महतो के चार वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह गांव के बच्चों के साथ छठ घाट पर खेलने गया था.

 

 

जहां जलस्तर बढ़ने के कारण पानी छठ घाट को भी डुबोए हुए है. वहां खेलने के क्रम में पैर फिसलने के कारण वह पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई. खोजबीन के क्रम में जब घर वालों ने अन्य बच्चों से पूछताछ की तो मामला खुला. जिसके बाद जाल फेंक कर शव को निकाला गया. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना पीटना लग गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़