CHHAPRA DESK –
सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत चमरहिया गांव स्थित छठ घाट पर पूर्व के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं उसकी कार को भी दबंगों ने तोड़फोड़ डाला. उस युवक की हत्या के नीयत से दबंगों के द्वारा उसके सीने पर चाकू से वार किया गया था. जिनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी युवक सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत चमरहिया गांव निवासी युगल किशोर सिंह का 34 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार सिंह बताया गया है.
घटना के संबंध में जख्मी ब्रजेश ने बताया कि वे सभी लोग परिवार सहित छठ घाट पहुंचे थे. जहां छठ घाट पर ही पूर्व के विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया और मारपीट करने के बाद उसके सीने में चाकू घोंप दिया. वहीं अन्य युवक ने उसके सिर पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर दिया. जिसके बाद वह चीखते- चिल्लाते भागा. उसी क्रम में जब उसके पिता बचाने आए तो उनको भी मारा पीटा गया है.
जिसके बाद उन लोगों ने उसकी कार के ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला किया और कार को तोड़ डाला. इस घटना के दौरान घाट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना दाउदपुर थाना अध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद जख्मी युवक को उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.