CHHAPRA DESK – छठ पूजा के बाद घर में शादी थी. जिसको लेकर पूरा परिवार घर पहुंचा था. उसी क्रम में किशोर गांव के बच्चों के साथ नहाने के लिए नदी पर चला गया, जहां दूसरे बच्चे को डूबते देखा उसे बचाने के क्रम में हिमांशु भी डूब गया. डूबने के बाद परिवार वाले शीध्र ही उसको नदी से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत किशोर जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शमशुदीनपुर गांव निवासी संजय चौधरी का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है.
घटना के संबंध में मृत किशोर के पिता संजय चौधरी ने बताया कि वह परिवार सहित दिल्ली रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. छठ पूजा के साथ उनके छोटे भाई संजीत चौधरी की शादी थी. जिसको लेकर वह घर आए हुए थे. आज सुबह उनका पुत्र हिमांशु मोहल्ले के बच्चों के साथ नहाने के लिए नदी तट पर चला गया, जहां कुछ बच्चे डूब रहे थे उनको बचाने के क्रम में वह डूब गया.
जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. छठ पर्व और शादी की तैयारी की खुशी अब मातम में बदल चुकी है. वहीं सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.