CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आने वाले त्योहारों को ले होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी ने विशेष चौकसी अभियान चलाया. मुकेश कुमार पंवार, ससुआ/छपरा के निर्देशन व उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में छठ त्यौहार के चलते प्लेटफार्मो, रेलवे परिषर, सर्कुलेटिंग एरिया व आने जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के मद्देनज़र विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. छपरा जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामानों की जांच डॉग स्क्वायड टीम से कराई गई.
मौके पर मौजूद मुकेश पंवार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर छपरा जंक्शन पर होने वाली भारी भीड़ एवं विधि व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वही यात्रियों की सुरक्षा को ले नशाखुरानो के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम की मदद भी जा रही है. इसके साथ ही छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. वही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के सामानों की डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो और बाहर से कमाकर लौट रहे यात्री सकुशल अपने घर पूजा में शामिल हो सकें.