CHHAPRA DESK –
घर में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी. छठ घाट जाने के लिए स्नान करने निर्माणाधीन मकान पर गए एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई. घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत अवाड़ी गांव का है, जहां स्थानीय निवासी स्वर्गीय बांके सिंह के 51 वर्षीय पुत्र परमात्मा सिंह की करंट लगने से मौत हो गई. करंट लगने के बाद अचेत अवस्था में पाकर उन्हें परिवार वाले मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
घर में छठ गीत की जगह चित्कार मच गया. इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पंचनामा के बाद रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. सदर अस्पताल में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि छठ घाट जाने की तैयारी को लेकर वह निर्माणाधीन मकान में स्नान करने के लिए मोटर पंप स्टार्ट करने गए. उसी क्रम में उनको करंट का तेज झटका लगा और वहीं पर गिरकर अचेत हो गए. जिसके बाद वे लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.