CHHAPRA DESK -:पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड पर ट्रेन से गिरकर एक व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया. वहीं दूसरी घटना में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर छपरा से बनारस जाने के क्रम में एक व्यवसायी ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी छपरा नगर थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ला निवासी राजबली साह का पुत्र उमेश साह बताया गया है. जो कि जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं.
वहीं दूसरी घटना में छपरा जंक्शन के पश्चिमी आउटर से बाहर हिरानी बाग गौशाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी चंद्रमा चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार चौधरी के रूप में की गई. बताया जाता की रेलवे लाइन पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आने के कारण ट्रेन से कट कर उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.