CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थानान्तर्गत नयागांव बाजार स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालकर जा रहे व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों द्वारा छिनतई की घटना कारित की गई थी. इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0 189/ 23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि नयागांव थाना पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
जिनके निशानदेही पर छिनतई की गई रूपया में से 2000 रु० बरामद किया गया तथा छिनतई की गई मोबाइल एवं सोने का लाॅकेट को बरामद किया. वहीं इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तो में वैशाली जिले के बलवा कुवारी गांव निवासी विक्की पाण्डेय एवं गोपाल तिवारी बताये गये हैं. जिनका आपराधिक इतिहास रहा है.