GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कंटेनर के तहखाना से भारी मात्रा में प्रतिबंध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है. उस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंटेनर से शराब की खेप पहुंचनेवाली है. तब सूचना के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर जब कंटेनर ट्रक की तलाशी भी तो चालक द्वारा बताया गया कि कंटेनर में कोई शराब नहीं है. लेकिन, जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी लिए तो कंटेनर के केबिन में तहखाना बनाकर छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक नितेश कुमार झांकी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की सतर्कता से यह अवैध दवा तस्करी पकड़ी गई है. कंटेनर के केबिन में तहखाना बनाकर प्रतिबंध कोडीन युक्त कफ सिरप छुपाकर तस्करी की जा रही थी जिसे जब्त किया गया है. जब्त कंटेनर से 510 लीटर प्रतिबंध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. बरामद कफ सिरप की बाजार कीमत लाखों में बताई जा रही है.