CHHAPRA DESK – सारण जिले के दो युवक सीआरपीएफ की परीक्षा देने के लिए पटना जा रहे थे. जहां रास्ते में आरा जिले के कोईलवर के समीप सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक घायल है. बताते चलें कि जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही पंचायत के गढ़वा निवासी तेजा यादव का 23 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव बताया गया है, जबकि दूसरा घायल युवक शीतलपुर पंचायत के सरखेलपार गांव के शिवजी यादव का पुत्र विकास यादव है.
घटना उस समय की बताई जाती है जब पप्पू अपनी बाइक से मित्र विकास के साथ सीआरपीएफ की परीक्षा देने के लिए आरा जा रहा था. उसी दौरान कोइलवर पुल के समीप पीछे से एक बोलेरो वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. बाद में स्थानीय थाना पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की सहायता से वहां के नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजन को दी. खबर मिलते ही परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए और गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवको को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया,
जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल पप्पू यादव ने दम तोड़ दिया. इधर घटना की ख़बर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां इंदु देवी का रो-रो कर हाल बेहाल है. मृतक अपने दो बहनों में इकलौता भाई था. मृतक के पिता सऊदी में नौकरी करते है. इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरे परिवार समेत गांव में मातम छा गया है.