सीएसपी संचालक से नकद व मोबाइल की लूट ; अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीएसपी संचालक से नकद व मोबाइल की लूट ; अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से नकद एवं मोबाइल लूट की घटना सामने आई है. इस मामले में अमनौर थाना क्षेत्र के परमंदन छपरा निवासी और सीएसपी संचालक रविकांत सिंह से अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मकेर थाने में बीती रात्रि प्राथमिकी दर्ज कराई है. लूट की घटना बीती देर संध्या की बताई गई है. थाना को दिए अपने फर्द बयान में उन्होंने बताया कि वह मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जनता बाजार स्थित अपने सीएसपी केंद्र को बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे.

Add

तभी मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहिद मिया के गाछी के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया और गाली-गलौज करते हुए उनके बैग को छीन लिया. बैग में 17 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल फोन, एक माइक्रो डिवाइस, आधार कार्ड, माइक्रो एटीएम मशीन और दुकान की चाबी रखी हुई थी, जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गए. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़