करंट लगने से एक महिला की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

करंट लगने से एक महिला की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के अमनौर थाना अंतर्गत हुस्सेपुर डबरा पार गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर डबरा पार गांव निवासी सत्येंद्र सिंह की 35 वर्ष की पत्नी राजकुमारी देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि वह घर के समीप लगे विद्युत पोल में सट गई. जिसके कारण उसे करंट का तेज झटका लगा और जब तक उसे उपचार के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां प्रशासनिक आदेश के बाद देर रात शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि में घर के समीप लगे बिजली के पोल में सटने से उसे करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गई. जब तक उसे उपचार के लिए ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़