रोशन की हत्या मामले में पिता ने दर्ज कराई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी ; सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस

रोशन की हत्या मामले में पिता ने दर्ज कराई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी ; सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज, जांच में जुटी पुलिस

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर गांव में बीती रात हुई रोशन की हत्या मामला उलझता नजर आ रहा है. क्योंकि, एक तरफ जहां मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं इस मामले में एसएसपी के द्वारा पारिवारिक विवाद में हत्या का कारण बतलाया गया है. फिलहाल अपराधियों की पहचान को लेकर सभी की निगाहें सीसीटीवी फुटेज पर टिकी हुई है. जिससे यह खुलासा होगा कि आखिर हत्यारे हैं कौन ? वैसे इस हत्या की सूचना के बाद सारण एसपी डॉक्टर आशीष कुमार, एसडीपीओ राज किशोर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल से लेकर एकमा के घटनास्थल तक का निरीक्षण किया है.

Add

फिलहाल जांच जारी है. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. हालांकि इस मामले में मृतक के पिता के द्वारा गांव में किसी से भी कोई दुश्मनी होने से भी इनकार किया गया है. जिसको लेकर देर रात तक मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि गांव में ऐसी चर्चा है कि 3 अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल के समीप सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन ऐन वक्त पर बिजली गुल होने के कारण कोई कुछ समझ नहीं पाया. वैसे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि अपराधी कौन है.


विदित हो कि बीती रात एकमा थाना अंतर्गत बाजार स्थित महावीर हार्डवेयर दुकान बंद कर रोशन अपने घर जा रहा था तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृत युवक एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी सोनल सिंह का 26 वर्षीय पुत्र था. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय अस्पताल से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई थी.

Loading

981
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़